चंद्र ग्रहण का असर {effect of lunar eclipse}
साल 2022 का आखरी चंद्र ग्रहण नवंबर महीने में लगने जा रहा है या चंद्र ग्रहण लोगों के लिए कई सारे मुसीबत एक साथ ले कर के आ रही है|
जैसा कि आप सबको पता है चंद्रग्रहण 8 नवंबर 2022 को लगेगा और इस बार चंद्रग्रहण पर शनि मंगल का अष्टांग योग बन रहा है और इन्हीं सब कारणों से यह आशंका भी बनी हुई है कि 12 राशियों पर इसका विपरीत असर पड़ने वाला है’ धार्मिक विद्वानों का यह मानना है कि इस चंद्रग्रहण पर लोगों को काफी सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि इस ग्रहण पर काफी बुरे प्रभाव से बचने के लिए अलग-अलग खास उपाय भी बताए गए हैं
चंद्र ग्रहण के बुरे प्रभाव से बचने के उपाय (Remedies to avoid bad effects of lunar eclipse)
- वृष राशि आपको आगे की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आप नमक का सेवन कम करें
- मेष राशि वाले मानसिक तनाव से ग्रसित होंगे इसलिए हापुर मिश्री को जल में मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य दे सकते हैं
- कर्क राशि के लोग शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं उन्हें इसलिए आप ॐ सोमाय नमः जपते रहें
- मिथुन राशि के लोग को धन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा इसलिए आप कच्चे दूध को लेकर महादेव का अभिषेक करें
- सिंह राशि के लोग बीमारी पर उनका धन खर्च होने की संभावना है इसलिए आप नमः शिवाय का जाप करें कन्या राशि वाले पैसे मिलने में आपको परेशानी हो सकती है तो आप एक चुटकी चावल लेकर शिवलिंग पर अर्पित कर सकते हैं इसे
- धनु राशि के लोग को ससुराल में संबंध बिगड़ने की आशंका है कपड़े का दान करने में यदि सक्षम है तो कर सकते हैं
- तुला राशि के लोगों को नौकरी की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आप शिब चालीसा का पाठ अवश्य करें
- वृश्चिक राशि के लोग को पिता की सेहत बिगड़ने की आशंका है इसलिए अब चांदी के बर्तन से पानी पिये
- मकर राशि वाले लोगों को व्यापार में समस्या का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आप चंद्र स्त्रोत का पाठ अवश्य करें
- कुंभ राशि के लोग को शत्रु काफी परेशान करने में सक्षम रहेंगे आप इसीलिए शिवाष्टक का पाठ करें वही मीन राशि के लोग को प्रेम प्रसंग में समस्याएं उत्पन्न होगी तो आपको मोती धारण करें रहे
चंद्र ग्रहण 2022 का समय (lunar eclipse 2022 timing)
भारतीय समय के अनुसार चले तो दोपहर के 2:41 पर चंद्र ग्रहण आरंभ हो जाएगा जो कि 6:18 तक रहेगा और यदि भारत में इस ग्रहण को देखने का समय जाने दो 5:32 पर फार्म होगा और 6:18 पर या समाप्त हो जाएगा’
इसी समय यदि हम सूतक की बात तो कर ले तो सूतक काल 8 नवंबर को सुबह 8:20 से आरंभ हो जाएगा
इस चंद्र ग्रहण पर बन रहा है काफी विनाशकारी होगा (What is happening on this lunar eclipse will be quite disastrous)
यदि कुछ ज्योतिष शास्त्र यों की माने तो यह चंद्रकांत भले आंशिक रूप से होगा लेकिन भारत सहित कई देशों में से देखा जा सकता है और इस दौरान कई शुभ या फिर धर्म की बात करें तो करना या वर्जित होगा लेकिन इस दिन मंगल ग्रह और शनि ग्रह सूर्य कथा और राहु एक दूसरे के आमने-सामने होने जा रहे हैं जिसके कारण तुला राशि पर चंद्र बुध और शुक्र का काफी विनाशकारी योग बनते नजर आ रहा है’ लिहाजा बात करें तो इस चरण के दौरान सभी जातकों के सजग रहने के लिए काफी विशेष उपाय की जरूरत है
वृष राशि आपको आगे की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है
मेष राशि वाले मानसिक तनाव से ग्रसित होंगे
कर्क राशि के लोग शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं
मिथुन राशि के लोग को धन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा