जमीन का केवाला कैसे निकाले अपनी जमीन का पुराना दस्तावेज कैसे निकाले Jamin ka kewala kaise nikale bihar
jamin ka kewala kaise nikale bihar
यदि आप भी अपनी किसी जमीन का केवाला निकलवाना चाहते हैं या फिर उसे ढूंढ रहे हैं और आपको नहीं मिल पा रही है, तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप लोग को Bihar jamin ka kewala kaise nikale के बारे में सम्पूर्ण तरीके से जानकारी देने की कोशिश करेंगे
अकसर ऐसा देखा जाता है की अपने पूर्वज जैसे अपने परदादा या दादा या पिता के जमीन का दस्तावेज को हम संभल के नहीं रख पते है| दौड़ भरी जिंदगी में लोगों की जरूरत के सामान जो जिससे सरकार को भी फायदा हो वो उस सभी दस्तावेजों को सरकार के द्वारा भी संभाल कर रखा जाता है,आज के इस आर्टिकल में हम आप लोग को jamin ka kewala download कैसे दोबारा से अपने पास लाने का क्या तरीका है यह हम बताएंगे
jamin ka dastavej kaise nikale bihar इसके लिए आपको इन चीजों का जनना जरुरी है
आपको यह जानकारी पता होनी चाहिए कि जमीन का केवाला निकालने के लिए आपको अपने राज्य, अपने जिला,अनुमंडल, गांव, मौजा, जमाबंदी नंबर, प्लॉट संख्या, या फिर रजिस्टर नंबर यह सारी जानकारी आप लोग को पहले से ध्यान में रखना होगा ताकि आपको जब केवाला निकलवा ना हो तो उसे निकालने में आसानी हो
Note:- आगे आप लोग को लिंक भी प्रोवाइड किया जाएगा जहां से आप लोग आसानी से अपनी जमीन का पुराना दस्तावेज डाउनलोड कर सकते हैं
Bihar jamin ka kewala kaise nikale overview | bihar jamin ka dastavej kaise niakle overview
Name Of Article | Jamin ka kewala kaise nikale bihar |
Name Of Department | Department of Revenue and Land Reforms,Bihar |
Types of article | Latest News For Bihar Public |
Purpose | Include old document online option |
State | Bihar |
Year | 2022 |
Apply Mode | Online |
Charge | No Charge |
Requirment | Detail Of Your Land |
Official Website | Click Here |
पुराने केवाला और दस्तावेज को कैसे निकाले बिहार में | तो आइए bihar jamin ka kewala निकलने के प्रक्रिया को समझते हैं
अब आप अपनी जमीन का पुराना दस्तावेज या केवाला बड़ी ही आसान प्रक्रिया से निकाल सकते हैं
इस आर्टिकल को अधिकांशतः लोग जो भूमि के मालिक हैं वही पढ़ते होंगे तो हम आपको बताना चाह रहे हैं, कि यदि आप किसी भी भूमि का चाहे वह भूमि कितना भी पुराना क्यों ना हो अब उसका केवाला निकालना बेहद ही आसान हो चुका है इसलिए इस लेख में आज आप लोग को जमीन का केवाला कैसे निकालना है बिहार में ( Jamin ka kewala kaise nikale bihar) इसी के बारे में जानकारी पूरी मिलने वाली है,इसके लिए कुछ ऑनलाइन प्रक्रिया होती है जिसे आप को अपनाना होगा आगे आपको हर एक बिंदु पर ध्यान देना होगा ताकि आप लोग आसानी से अपना केवाला निकाल सके & अपना लाभ प्राप्त कर सके
स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बिहार के जमीन का केवाला निकालने के लिए | Step by step process jamin ka dastavej kaise niakle
आप अपनी जिस भी भूमि का केवाला निकालने की इच्छुक हैं तो इसके लिए आपको सबसे कुछ पहले स्टेप फॉलो करने होंगे जो नीचे दिया जा रहे हैं
Step 1. सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करें
- जमीन का केवाला निकालने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा कुछ इस तरीके से आपको ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज देखने को मिलेगा
- जिसके बाद होम पेज पर पब्लिक लॉगइन का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस पर आप लोग को क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपको एक नया विंडो खुलेगा जहां पर आपको न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसके ऊपर आप को फिर से क्लिक करना है
- जिसके बाद एक नया विंडो खुलेगा जहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर दे देना और सबमिट कर देना
- इसके तुरंत बाद आपको अपने मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जो नंबर आपने अभी ऊपर दिया है
- जिस ओटीपी को आप यहां पर सबमिट करेंगे और जिसके बाद आपको ओटीपी का सत्यापन करने के लिए एक और विकल्प दिया जाएगा जिस पर क्लिक करने के बाद आपको एक नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा
- इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को आप को ध्यान पूर्वक सही सही भरना होगा जिसके बाद इस फॉर्म को भी आपको सबमिट कर देना होगा
- अतः इसी वक्त आपको एक लागिन आईडी पासवर्ड प्राप्त होगा जिसे आप को ध्यान में रखना है
Step 2. ऑफिशियल पोर्टल में लॉगिन करने के साथ ही अपनी जमीन का केवाला आप निकाल सकते हैं
- इसके लिए जो ऊपर आपको रजिस्ट्रेशन आईडी दिया गया है उसके साथ ही दोबारा से लॉगिन करना होगा जिसके बाद कुछ इस तरीके का अपने को पेज देखने को मिलेगा
- आप यहां पर जितनी भी जानकारी मांगी जा रही है उसे ध्यान पूर्वक सही-सही आपको दर्ज कर देना है
- और नीचे आप लोग को सर्च का ऑप्शन देखने को मिल रहा है उस पर क्लिक कर देना जिसके बाद आप लोग को एक नया विंडो खुलेगा और आप लोग को कुछ इस प्रकार से देखने को मिलेगा
- इसके पश्चात आप लोग को एक भूमिका क वाला डाउनलोड करने के लिए आगे दिए हुए पीडिएफ के लोगों पर क्लिक कर देना है
- जिसके बाद आपका पीडीएफ ओपन हो जाएगा आप चाहे तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं ऊपर दिए हुए हैं सभी स्टेप को फॉलो करके आप अपनी जमीन का केवाला बड़े ही आसानी से दोबारा पा सकते हैं या फिर पहली बार भी है तो आप डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं
बिहार जमीन केवाला से जुड़ी हुई कुछ बातें
बिहार राजस्व भू विभाग की ओर से राज्य के सभी जमीन के मालिकों के लिए अब जमीन का केवाला निकालने की प्रक्रिया को आसान करते हुए इसे ऑनलाइन कर दिया गया है, ताकि भूमि का मालिक अपने दस्तावेज के लिए इधर-उधर ना भटके बार बार दफ्तरों में चक्कर काटे बड़े ही आसानी से वह किसी भी निकटतम कंप्यूटर सेंटर हो या फिर वसुधा केंद्र या सरकार के द्वारा चलाए हुए हम सीएससी हो या फिर खुद के फोन से भी बड़े ही आसानी से अपनी जमीन का केवाला निकाल सकते हैं तो हमें ऐसा लगता है कि अब आप लोग समझ चुके होंगे कि आप लोग को जमीन का केवाला कैसे निकालना है
Some Importent Link
Official Website | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join Whatsapp | Click Here |
Home Page | Click Here |
Follow On Facebook | Click Here |
जमींन के दस्तावेजों या डॉक्यूमेंट को ही कई जगहों पर केवाला कहा जाता है | जैसा की आप सभी को पता अहइ की कभी कभी हम अपने जमी न के कागजो को खो देते है तो ऐसे में यहाँ आप जमीनं के केवाला को प्राप्त कर सकते है वो भी ऑनलाइन
इसके लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट bhumijankari.bihar.gov.in पे जाकर ऊपर दी हुई जानकारी के मुताबिक आप आसानी से जमींन का केवल निकाल सकते हैं
बिहार में जमीन का केवाला निकलने के लिए आपको बिहार भूमि के ऑफिसियल वेबसाइट bhumijankari.bihar.gov.in पे जाकर ऊपर दी हुई जानकारी के अनुसार आप आसानी से जमींन का केवाला निकाल सकते हैं
अपने जमींन का केवाला चेक करने के लिए आपको अपने राज्य के भूमि वेबसाइट पे जाना होगा | जैसे अगर आप बिहार से है तो आपको bhumijankari.bihar.gov.in वेबसाइट पे जाना होगा
जमींन के केवाला को की जमीन का दस्तावेज या डॉक्यूमेन्ट कहा जाता है जिसे आप भूमि जानकारी वेबसाइट पे चेक कर सकते है
जमींन के केवाला को की जमीन का दस्तावेज या डॉक्यूमेन्ट कहा जाता है जिसे आप भूमि जानकारी वेबसाइट पर जाकर निकाल सकते है