IND vs ZIM T20
t20 वर्ल्ड कप का आज 42वां मुकाबला भारत और जिंबाब्वे के टीम के बीच में खेला गया’ और यहां पर सुपर 12 राउंड का आज आखिरी मैच था भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंचने का काम कर चुकी थी’ लेकिन एक और मैच जीतने के बाद टीम मैं काफी खुशी की लहर देखने को मिली’ भारतीय t20 वर्ल्ड कप के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद फैसला किया बल्लेबाजी करने का’ और भारत को 187 रनों का लक्ष्य दिया गया जहां पर जिंबाब्वे की टीम ने 17 ओवर में 115 रन बना पाए’ और मैच खत्म हो गया
भारत ने मेलबर्न में जिंबाब्वे को 71 रन से हराया
इसके साथ ही आपको बताते चलें कि भारत ने सुपर 12 राउंड में अपनी आखरी जो ग्रुप मैच खेला गया था वहां पर मिलन वन क्रिकेट ग्राउंड में जिंबाब्वे को 71 रन से हरा दिया गया था टीम इंडिया इसी कारण से पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है|
और इस जीत का मतलब यह है कि टीम ने ग्रुप दो में अपनी जगह बनाकर एक रिकॉर्ड बनाई है साथ ही भारत ने ग्रुप दो में पहुंचने के लिए 5 में से कुल 4 मुकाबले को जीत लिया है और इसी के साथ हुआ 8 अंक को लिए हुए शीर्ष पर पहुंच गई है|
साथ में क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम की लिस्ट में पाकिस्तान का भी नाम आ गया है क्योंकि उसके पल्ले भी 6 अंक लग गई है और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के साथ अब बुधवार को सामना होने वाला है पाकिस्तानी क्रिकेटरों का और साथ ही टीम इंडिया दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को इंग्लैंड से एडिलेड ओवल में भिरने जा रही है
क्रिकेटर और उनके बनाए गए रन
टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया की ओर से 20 ओवर में 5 विकेट गवाएं गए जहां पर 186 रन भी बनाए गए क्या राहुल ने शुरुआत में सूर्यकुमार यादव ने आखिरी में काफी बेहतरीन पारी खेली और दोनों ने अर्धशतक जमाया जहां पर राहुल ने अर्धशतक बनाने के लिए 35 रनों का सहारा लिया तो ही सूर्य कुमार ने 25 गेंदों में 61 रन बनाकर नाबाद पारी खेली यहां पर जाने की टीम की ओर से 17 ओवर में 115 रनों पर ही सिमट के नजर आई यहां पर एक क्रिकेटर इयान बेल ने 35 रन बनाए जो कि जिंबाब्वे की तरफ से आज के मैच में सबसे ज्यादा बनाया गया रन है जिंबाब्वे की तरफ से जिंबाब्वे के कुल 8 विकेट गिरे हैं